गाँव
आओ मेरे गांव दिखाऊंगा तुम्हे
खेत,नदी, पहाड़, मोर, अपने बछड़े से प्यार करती गाय,
एक दूसरे के काम आता आदमी,
एक सरकारी स्कूल,
फौज में भर्ती होने के लिए सुबह 4 बजे उठकर दौड़ लगाता युवा,
खुले आसमान में तारे भी दिखाऊंगा तुम्हे।
और सुनाऊंगा पछियों की चहचहाहट, कोयल की प्यारी
आवाज़, मंदिर की आध्यात्मिक आरती,
और सुनाऊंगा इमली के पेड़ पर जो भूत है उसकी कहानी,
--------------------------------------------------------------------------------
*और जरूर देखना कर्ज तले दबा किसान,
मजदूर का टूटा मकान
और जाति आधारित भेदभाव की कड़वी सच्चाई
और कुछ भ्रष्ट नेता।
~महेंद्र चौधरी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें