आत्मविश्वास और धैर्य
कंई दोस्त इस परिस्थिति से गुजर रहे होंगे,जो शायद पैसे कर्ज करके या जैसे तेसे अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे इस उम्मीद में कि थोड़े दिन की बात है फिर शायद अच्छी नोकरी होगी हाथ में, लेकिन समय का कुछ कहते नहीं आता कब करवट बदल दे, और वर्तमान समय के लिए तो अब हम व्यापम को भी दोष नहीं दे सकते, बस यह समय धैर्य बनाए रखने का है हिम्मत और आत्मविश्वास बनाए रखने का है,
ये समय भी निकल जाएगा, और अच्छा ना लगे यही सोचकर खुश होना जो लोग 1 नंबर या प्वाइंट से मेरिट से बाहर हुए है, जिनकी तैयारी इतनी ही चुकीं थी जिन्हें सिर्फ एग्जाम में बैठने का इंतजार था उनके दिन केसे निकलते होंगे,
और यही सोच लेना कि ये सिर्फ हमारे साथ ना होकर पूरी दुनिया में हो रहा है।
कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है, पर एक तारीख ऐसी भी आती है जो कैलेंडर को ही बदल देती है,
बस अपने समय का इंतजार करे,
और वो भी ना हो तो कोई दूसरा काम कर ले, पढ़ाई के अलावा भी बहुत से काम है जिससे अच्छे से जीवन यापन हो सकता है क्यूंकि आपका एक गलत फ़ैसला आपके मां बाप के हजारों सपने तोड़ सकता है।
Be positive😊
✍️गोपाल प्रजापत धार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें